Bigg Boss 13 Episode 40 Update | 25 Nov 2019: Arti Singh को आया Anxiety Attack

2021-02-22 1

Bigg Boss 13 Episode 40 Update | 25 Nov 2019: कल के एपिसोड में घरवालों ने मिलकर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का बर्थडे सेलिब्रेट किया तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की वजह से शहनाज़ गिल ( Shehnaaz Gill) और आरती सिंह (Arti Singh) में लड़ाई हो जाती है. आरती को Anxiety Attack भी आता है. हिमांशी खुराना घर से बेघर करने के लिए माहिरा शर्मा को नॉमिनेट करती हैं तो वहीं दूसरे सदस्य हिंदुस्तानी भाऊ, आरती सिंह और शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट करते हैं. रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला टास्क के लिए रोमांटिक वीडियो शूट करवाते हैं.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.